रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारक प्रचार करेंगे। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे के चार मंत्री सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जल्द ही प्रदेश प्रभारी रांची आएंगे और मांडर जाकर प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि दस जून से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में महागठबंधन ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्री और विधायक चुनाव मैदान में उतरेंगे।