रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सगे भाई-बहन को हथौड़े से मार डाला। जबकि घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है। उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान प्रवीण उर्फ ओम और श्वेता के रूप में की गयी। प्रवीण नवमीं (14) जबकि श्वेता (17) बारहवीं की छात्रा थी। दोनों राजधानी के डीएवी बरियातू के स्टूडेंट थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के सुबह इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हत्याकांड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है. पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है। वहीं मृतक श्वेता और प्रवीण की मां जो बुरी तरह से घायल हैं। उन्होंने पुलिस को यह बयान दिया है कि उनकी बेटी के प्रेमी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे तीन की संख्या में हत्यारे चंदा देवी के घर पहुंचे और दरवाजा नॉक किया. श्वेता के दरवाजा खोलने पर हत्यारों ने हथौड़े से ताबड़तोड़ उस पर, उसके भाई प्रवीण और मां चंदा देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां और भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए. मां और बेटे को मरा हुआ समझ दोनों हत्यारे छत के रास्ते से फरार हो गए।