रांची। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

इस मामले में एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि एक वीडियो सामने आया है लेकिन उसमें साफ तौर पर क्या बोला गया है, वह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी।

एयरपोर्ट से निकलने के साथ ही मीडिया के सवालों पर ओवैसी ने कहा कि रांची में हुए हिंसक घटना में जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया था। उन परिवारों से मिलना था लेकिन प्रशासन और सरकार ने वहां जाने पर रोक लगा दी है, जिससे हम नहीं जा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version