रांची। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर हमले की आशंका जताई गई है। इसे लेकर रेपिड एक्शन फोर्स (रैफ) और जिला पुलिस के 100 से अधिक जवानों को पार्टी कार्यालय के सामने तैनात किया गया है।

पुलिस ने भाजपा कार्यालय को बैरिकेडिंग कर घेर दिया है। अरगोड़ा सीओ और थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद है। सीओ अरविंद कुमार ओझा ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि आज अग्निवीर स्कीम को लेकर भाजपा कार्यालय के समीप छात्र प्रदर्शन कर सकते हैं। हमले की भी आशंका है। इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version