चंदवा। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चंदवा पुलिस द्वारा शुक्रबाजार टांड़ में परस्पर सौहार्द्र बढ़ाने की दिशा में एक कदम कार्यक्रम के तहत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन शर्मा, एएसआई नरायण यादव, अरविंद सिंह मौजूद थे। पुलिस पदाधिकारियों ने सभी समुदायों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपनी भागीदारी निभाएं। किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचायें। सोशल मीडिया का दुरूपयोग व अफवाह फैलाने वाले खबरों को पोस्ट करने से बचें।
बैठक में मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति
मौके पर इस वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा नेता सुरेन्द्र सिंह, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान, अलौदिया मुखिया फुलजेंशीया टोपनो, कामता मुखिया नरेश भगत, राम प्रसाद साहु, हाफीज शेर मोहम्मद, कैलास जायसवाल, कुलामन साहु, प्रदीप ठाकुर, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, अलौदिया पंचायत समिति सदस्य अश्विनी मिश्रा, शाहिद अंसारी, अनवर खान, असरफ टेलर, मोफील खान सहित बड़ी संख्या ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version