देवघर: झारखंड के देवघर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा। इस कार्यक्रम को लेकर आला अधिकारियों की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची। टीम में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अध्यक्ष एयरपोर्ट अथोरिटी संजीव कुमार, डीजीपी नीरज सिन्हा, नागर विमानन सचिव राजीव बंसल शामिल रहे। अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद आरक्षित लाउंज में एयरपोर्ट और एम्स के अधिकारी संग बैठक की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के अधिकारी से सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग बिदुओं पर बातचीत की। प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम एयरपोर्ट पर ही होगा। देवघर कालेज में पार्टी की ओर से सभा आयोजित होगी। सभी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद देवघर कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण करेंगे। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय से बातचीत हो रही है। मुख्य सचिव, अध्यक्ष एयरपोर्ट अथोरिटी और नागर विमानन सचिव रांची से हेलीकाप्टर से पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। झारखंड के लिए यह इसलिए गौरवपूर्ण समय है। राज्य में अब दूसरे बड़े एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। अभी तक झारखंड में रांची एयरपोर्ट ही यात्रियों का एकमात्र सहारा था। लेकिन देवघर एयरपोर्ट शुरू हो जाने से न सिर्फ झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों की भी सुविधा बढ़ जाएगी।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर की पावन भूमि पर स्वागत करने के लिए एक-एक भाजपा के कार्यकर्ता तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि विरोधी विरोध करते रह गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल साबित हुए। उनके संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से एम्स, एयरपोर्ट, रेलवे, स्कूल, सड़क सब बन गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version