लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं। चौधरी चरण सिंह अन्तर-राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर उतरने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद एअरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा लामाटीनियर ग्राउंड में उतरेंगे। यहां से प्रधानमंत्री का काफिला इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना होगा। जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे।
मोदी के नेतृत्व में अन्तर—राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा: राजनाथ सिंह
लखनऊ। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोलते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारे भारत की प्रतिष्ठा अन्तर—राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। आज अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कोई बात बोलता है तो अन्य राष्ट्र कान खोलकर भारत की बात सुनते हैं। स्किल के मामले में हमारा यूपी किसी से कम नहीं है। जितना प्रदेश सरकार द्वारा सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है उतना सहयोग प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को मिलेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कर्मठता उनकी कल्पनाशीलता और त्वरित गति से किसी काम का निपटारा होना चाहिए इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि यह सब जो कुछ भी हुआ है वह सब मोदी के नेतृत्व में हुआ है लेकिन इसके पीछे विजन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है।