राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन का संशोधित कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामनाथ चंद्रवंशी ने दी।
उन्होंने गुरुवार को बताया कि 6 जून को ही हेलीकॉप्टर से हवाई मार्ग से पटना से चलकर डालटेनगंज चियांकी हवाई अड्डा 3:00 बजे दिन में पहुंचेंगे। यहां उनका ज़िला कमेटी स्वागत करेगी। प्रमंडल के सभी राजद नेता और कार्यकर्ता सतुआ महुआ पानी लेकर 6 जून को 2:00 बजे तक चियांकी हवाई अड्डा के लिए मार्च करेंगे। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद 6 से 8 जून तक मेदिनीनगर परिसदन भवन में रुकेंगे। पार्टी के नए और पुराने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।