नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज शाम पांच बजे शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की 30 जून को फ्लोर टेस्ट के राज्यपाल के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। आज प्रभु की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की।
कोर्ट ने सिंघवी से कहा कि आप तीन बजे तक कोर्ट समेत सभी पक्षों को याचिका की प्रति उपलब्ध कराएं। हम पांच बजे सुनवाई करेंगे।
बता दें की इससे पहले :- महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण के राज्यपाल के आदेश के खिलाफ शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे सरकार को कल विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। शिवसेना राज्यपाल के आदेश को गलत बताते हुए इसे चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है।
हम न्याय मांगेंगे- संजय राउत
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आने दो विधायकों को मुंबई। पर्यटन गोवा में खत्म हो रहा है। गोवा से मुंबई आना पड़ रहा है। कब आएंगे, कैसे आएंगे। पहाड़ देखेंगे, नदी देखेंगे, अच्छे-अच्छे होटल देखेंगे। फ्लोर टेस्ट कानून के मुताबिक नहीं। विधायकों की अयोग्यता का मामला लंबित है। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय मांगेंगे।
फ्लोर टेस्ट में शामिल होने कल जाऊंगा मुंबई
महाराष्ट्र की सियासत आखिरकार वो दिन आ चुका है। जब महाविकास अघाड़ी सरकार को अपने अपना बहुमत साबित करना होगा। अगर एमवीए इसमें फेल हो जाती है तो फिर नई सरकार का गठन किया जाएगा। बीती रात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार के अल्पमत में होने की बात कही थी।