पटना । बिहार में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में बारिश को देखते हुए अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।

आठ लोगों की मौत गुरुवार और दो की मौत शुक्रवार को हुई है। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई। पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version