काठमांडू। नेपाल की संसद ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से बुधवार को पेश बजट बहुमत से पारित कर दिया। बजट के पक्ष में 147 और विपक्ष में 108 वोट पड़े। कुल 275 सदस्यीय संसद में बजट पर मतदान के समय 255 सांसद मौजूद थे।
प्रतिनिधि सभा की बैठक में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन माओवादी सेंटर, जनता समाजवादी पार्टी, सिविल लिबरेशन पार्टी ने बजट के पक्ष में मतदान किया। सीपीएन (यूएमएल) और नेशनल इंडिपेंडेंट पार्टी ने विरोध में मतदान किया।
बजट को विफल बताकर प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की कोशिश की चर्चा के दौरान इसे पारित किया गया है। हालांकि, प्रचंड सरकार को पहले की तरह बड़ी संख्या में सांसदों का समर्थन नहीं मिला। नेपाल में सरकार परिवर्तन का मुद्दा उठने के बीच प्रधानमंत्री प्रचंड दावा कर रहे हैं कि मौजूदा गठबंधन अगले पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेगा।