इंफाल। मणिपुर में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। समाचार लिखे जाने तक राज्य में कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का अवकेंद्र मणिपुर के कामजोंग इलाके में जमीन के नीचे 45 किमी पर था। भूकंप का उपरिकेंद्र 24.81 उत्तरी अक्षांश तथा 94.50 पूर्वी देशांतर पर स्थित था।

ज्ञातव्य है कि पूरे पूर्वोत्तर में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बरसात हो रही है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे में भूकंप का झटका लोगों को और डरा रहा है। शुक्रवार को भी पड़ोसी देश बांग्लादेश में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे, जिसे असम, मेघालय और मिजोरम में महसूस किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version