नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल में 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस मौके पर करीब ढाई हजार ऐसे कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो केन्द्र सरकार के लाभार्थियों से सबसे ज्यादा जनसंपर्क कर रहे हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से इस संबंध में लाभार्थियों के वीडियो भी नमो एप पर भेजने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने पहले ही जनसंपर्क अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सभी नेता अपने अपने क्षेत्रों के लोगों से मिल कर केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित कर रहे हैं। इसके साथ टिफिन बैठकें की जा रही हैं ताकि लोगों के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित किया जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version