पलामू। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से 30 हजार नकदी और 25 ग्राम सोने से भरा बैग लूट लिया। घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की बतायी जा रही है। स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर बुधवार को मामला दर्ज हुआ है।
बताया जाता है कि व्यवसायी अजय कुमार सिन्हा बाईपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में स्थित आभूषण की दुकान हिरारण्या मंजूषा ज्वेलर्स को बढ़ाकर घर जा रहे थे। बैग उनके बेटे के हाथ में था। दुकान के पास सामने में जैसे वह बाहर खड़े हुए 2 पल्सर बाइक पर सवार युवक आए और बैग छीनकर रेडमा की ओर भाग निकले। स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र भी कुछ दूर तक रेडमा की तरफ दौड़े लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।