-राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

चंडीगढ़। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए पंजाब के 35 बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुटा अकादमी आफ एक्सीलेंस में एक महीने के लिए विशेष प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हुए।

खेल विभाग के मुख्य कार्यालय हाकी ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम से रवाना हुए खिलाड़ियाें खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुभकामनाएं देते कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को खेल में देश का नंबर एक सूबा बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत पंजाब में खेल माहौल पैदा किया जा रहा है। इन 35 बैडमिंटन खिलाड़ियों में अंडर-9 से 16 वर्ष तक की 18 लड़कियां और 17 लडक़े शामिल हैं। इसके अलावा उस दल में पंजाब के दो बैडमिंटन प्रशिक्षक भी रवाना हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद बैडमिंटन खेल का एक बड़ा प्रशिक्षण केंद्र है। इन खिलाडिय़ों को हैदराबाद प्रशिक्षण केन्द्र में भेजने की व्यवस्था पहली बार पंजाब सरकार कर रहा है। जिसका संपूर्ण ख़र्च पंजाब का खेल विभाग की तरफ से उठाया जा रहा है। इस कैंप में खिलाडिय़ों को एक महीने के लिए भारतीय बैडमिंटन प्रशिक्षक मुहम्मद आरिफ और ज्वाला गुटा की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version