रांची। रांची के सुजाता चौक के समीप मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। अगलगी से वहां अफरा-तफरी मच गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ और जाम लग गयी।

जानकारी के अनुसार कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कार बोकारो के फुसरो निवासी उमेश पासवान का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। इसी क्रम में रांची नगर निगम के पानी के टैंकर से आग को बुझाया गया।

चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को बुझा लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version