रांची। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) का मिलन समारोह रविवार को क्वींस पैलेस बैंक्वेट हाल, सोलंकी चौक हटिया में आयोजित किया गया। मौके पर झारखंड विकास मोर्चा के नेता और हटिया विधानसभा के पूर्व उम्मीदार अख़्तर हुसैन खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उनके साथ मुख्य रूप से अधिवक्ता मो. फ़ैज़, ब्रजेश पासवान, वसीम खान, शाहीद वारसी, हाफ़िज़ इरशाद, अज़ीम खान, हफ़िज़ूल इस्लाम एवं अन्य शामिल थे।
मौके पर अख़्तर हुसैन खान के जदयू में शामिल होने पर खीरू महतो ने कहा कि उनका एवं उनके सदस्यों का पार्टी में स्वागत है। पार्टी के नेता के रूप में वह अल्पसंख्यक समाज का उत्थान का काम करेंगे। उन्होंने पुनः दोहराया की झारखंड में जदयू को नंबर एक पार्टी बनाएंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता सभी जिलों में संगठन मज़बूत करने में जुटे है।
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अख़्तर हुसैन खान ने कहा की नीतीश कुमार देश में अकिलियतों के सबसे बड़े हिमायती है। कई वर्षों तक भाजपा के साथ रहने की बावजूद उन्होंने अकिलियतों की हित की हिफ़ाज़त की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महज़ नाम नहीं एक विचार है।