भागलपुर। हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मांझी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को कहा कि अभी सभी पार्टियों को एक होकर 2024 में बीजेपी को हटाने के लिए मजबूती से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी बड़े नेता है। उन्होंने कहा कि कोई अगर आते हैं और जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है और जनता की ताकत महागठबंधन के साथ है।

कांग्रेस विधायक ने लगातार उनके बीजेपी में जाने की चर्चा होने के सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और इस तरह कि कहीं से कोई बात नहीं है। हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मांझी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद भागलपुर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जहां कांग्रेस को मंत्रिमंडल विस्तार में चार से पांच सीट की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को बीजेपी के गढ़ से लगातार जीत के बाद जहां मंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि अगर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आदेश होगा तो वह मंत्री बनेंगे। अगर वह मंत्री बनेंगे तो जनता के लिए बेहतरी का काम करेंगे। वही उन्होंने कहा कि अगर वह मंत्री नहीं भी बनते हैं तो पार्टी और महागठबंधन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version