अदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर पुलिस के निगरानी से एटीएम लूट की बड़ी घटना को टल गया। बीते देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने जांबाज अधिकारी राजू राणा, हवलदार सुरेंद्र यादव, टाईगर मोबाइल के जवानों के साथ टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित शिवरंजनी अपार्टमेंट परिसर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लुटने से बचा लिया।
इतना ही नहीं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर तीन एटीएम लुटेरों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो लुटेरे आरआईटी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। जिसका नाम रंजीत झा एवं परमजीत सिंह है। जबकि एक का नाम दीपक सिंह है जो एस टाइप का रहनेवाला है।

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया जैसे ही उन्हें एटीएम में चोरी की सूचना मिली उन्होंने तत्काल अपने ऑफिसरों के साथ आशियाना चौक से लेकर एस टाइप चौक तक घेराबंदी कर दी। जगह- जगह टाइगर मोबाइल के जवानों को लगा दिया गया। उन्होंने कहा एएसआई राजू राणा के साथ खुद शिवरंजनी अपार्टमेंट पहुंचे।जहां एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसे तीन चोरों को धर दबोचा। उन्होंने बताया इससे पूर्व उनके द्वारा एक और एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था।जहां असफल होने के बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर निशाना साधा। हालांकि यहां वे विफल रहे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं एटीएम में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने पर थाना प्रभारी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कई बार बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बैंकों में रात्रि सेवा के दौरान गार्ड रखने की नसीहत दी गई है। उसके बावजूद बैंक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।वही अच्छे कार्य के लिए आदित्यपुर थाना प्रभारी ने चालक पिंटू कुमार, चालक बबलू मुखी व हवलदार पप्पू राम को एक एक हजार रुपया देकर पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version