आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अरगोड़ा थाना और इसके कर्मियों के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली के पास शिकायत की है। शनिवार को उन्होंने आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिख कर बताया कि 15 जून को अरगोड़ा थाना में विनोद कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति की थाने के अंदर बर्बरतापूर्वक पिटाई की गयी। पीड़ित ना तो कोई अपराधी है और न ही आपराधिक रिकार्ड का व्यक्ति है। वह एक आम आदमी है, जो थाने में न्याय की आस लेकर गुहार लगाने गया था। कहा जाता है कि कोई भी पुलिस थाना आपराधिक न्याय प्रणाली की पहली सीढ़ी है। यह वही जगह है, जहां से न्याय के बीज का जन्म होता है, पर अफसोस की बात है कि एक थाने में एक इंसान द्वारा महज कुछ सवाल पूछे जाने पर उसे बुरी तरह से पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया जाता है। खून से लथपथ पीड़ित के चेहरे पर जो खून के धब्बे हंै, वो यह बयान कर रहे हैं कि किस तरह से झारखंड में ‘विधि शासन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। एक तरफ मोदीजी के नेतृत्व में पूरा देश जहां आजादी के अमृतकाल का महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिस अधिकारी जनता का दमन करने में ब्रिटिश राज को भी पीछे छोड़ रहे हैं। बाबूलाल ने विनोद कुमार की पिटाई के मामले में आयोग से निवेदन करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार को तत्काल एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाये, ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो सके। सरकार द्वारा पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी है, लिहाजा झारखंड सरकार को इस मामले में पार्टी बनाया जाये। आवेदन के साथ बाबूलाल ने पीड़ित विनोद कुमार का खून से लथपथ वीडियो और बयान, पीड़ित का एनएचआरसी के नाम लिखित शिकायत पत्र, केस से संबंधित समाचार पत्र की कॉपी और पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version