रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य अलग बनने के बाद से ही राज्य में घोटाले होते रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में ही घोटाले हुए हैं।

बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि राज्य में पूर्व की सरकारों की तुलना में अभी फर्क यह है कि यदि ऐसे घोटाले या भ्रष्टाचार के मामले सरकार के संज्ञान में आते थे, तो तुरन्त कार्रवाई होती थी लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है। अब तो ऐसे भ्रष्ट लोगों के पकड़े जाने के बाद भी राज्य सरकार कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब घोटाले दर घोटाले उजागर हो रहे हैं तो राज्य सरकार इन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के बदले इन्हें बचाने के लिए रांची से दिल्ली तक सरकारी खर्च पर इन्हें महंगे वकीलों की सेवा दिलवा रही है। जांच में मिले सबूतों के आधार पर जिन लोगों पर सरकार को मुकदमा करना चाहिए, ऐसा न कर फाइलों को इधर-उधर घुमाकर टाल रही है।

बाबूलाल ने यह भी कहा है कि यह सच है कि कुछ बेईमान भ्रष्ट अफसरों एवं दलालों ने झारखंड को जिस कदर लूटा है, पूरे देश में इसकी दूसरी मिसाल नहीं मिल सकती है लेकिन ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई नहीं करने का उदाहरण भी देश में कहीं नहीं हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version