बोकारो : मेरे पुत्र साजन व उसके साथियों को आदिवासी बोल कर रमेश सिंह व उसके साथियों ने जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बचाने की कोशिश की तो उसे भी जमकर पीटा गया. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली दी गयी. सिटी थाना जाने पर एससी-एसटी थाना सेक्टर चार भेज दिया गया, लेकिन वहां भी केस नहीं लिया गया. कोई नहीं सुन रहा है.

बिरंची नारायण के पैरों में गिर गयी साजन की मां
यह फरियाद लेकर साजन की मां सुरिका केराई (पति जी केराई) एसपी चंदन झा से मिलने कैंप दो कार्यालय पहुंची थी. उसी वक्त एसपी कार्यालय परिसर में बोकारो विधायक बिरंची नारायण दिख गये. महिला उनके कदमों में गिर गयी. उनके पैर पकड़ लिये और फरियाद करने लगी. रो-रोकर पूरी कहानी बतायी.

विधायक बिरंची नारायण ने दिया आश्वासन
बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने न्याय पर भरोसा रखने को कहा. साथ ही एसपी से मिलकर समस्या का समाधान करने व साजन के बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस सहित अन्य सेवा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

क्या है पूरा मामला
दुग्गल गेट हार्टिंग लकड़ाखंदा निवासी सुरिका ने कहा कि 28 मई की शाम साजन अपने दोस्तों हर्षित, अभय, विक्की, समीर, राजू, राजीव, प्रकाश, किशोर के साथ घर के पास मैदान में वीडियो गेम खेल रहा था. इसी दौरान जोशी कॉलोनी दुग्गल गेट के रहनेवाले रमेश सिंह (पिता राम अयोध्या सिंह) अपने दोस्त ओम सिंह, जय सिंह, जयदीप सिंह, अनुज सिंह, विक्की सिंह, कुणाल सिंह, धीरज सिंह, अनीश सिंह, मुनकी सिंह मैदान में पहुंचे और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लाठी, डंडा, रॉड से मारपीट करने लगे. इस क्रम में साजन गंभीर रूप से घायल हो गया. वह सिटी थाना गयी, लेकिन वहां से एससी-एसटी थाना सेक्टर चार भेज दिया गया, लेकिन वहां भी मामला दर्ज नहीं किया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version