-ट्वीट कर कहा,अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हेमंत सोरेन सदा सर्वदा के लिए सत्ता में नहीं हैं
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि झारखंड के कुछ जिलों के जिलाधिकारी (डीसी) अपने को जिले का राजा समझ रहे हैं। भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यवहार करना, जनहित से जुड़े किसी प्रार्थना पत्र को लटकाए रखना, दलालों के माध्यम से आ रहे कामों को तत्परता से करना, स्वयं झामुमो पार्टी के पदाधिकारी की तरह काम करना, भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों, विधायकों-सांसदों को अपमानित करना, सरकार के काले कारनामे उजागर करने वालों पर झूठा केस-मुकदमा कर परेशान करना, यही उनका काम है। कम से कम दो और जिलों के डीसी की कारस्तानी और उसका परिणाम जल्दी सबके सामने आएगा। उन्होंने आगे लिखा कि कुछ ऐसे सीनियर अफसर भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं, जिन्होंने झारखंड को लूटने में कोई कसर उठा नहीं रखा है।अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हेमंत सोरेन सदा सर्वदा के लिए सत्ता में नहीं हैं। समय बदलता है और सबके किये का हिसाब बराबर कर लेता है। देखते जाइये अगला कौन?
दो जिला के डीसी की कारस्तानी और उसका परिणाम जल्दी सबके सामने आएगा: बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment