जनसभा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

रांची। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (गुरुवार) गिरिडीह जायेंगे। जेपी नड्डा 11.20 बजे हवाई अड्डा पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से 11.30 बजे झंडा मैदान स्थित मंच पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा समेत 11 विधानसभा क्षेत्र के लोग नड्डा को सुनने झंडा मैदान पहुंचेंगे।

सभा के बाद जेपी नड्डा परिसदन भवन में भोजन के पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सितार-सरोद की जुगलबंदी के लिए मशहूर केडिया बंधु को तिरंगा चौक स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वे पांच बार सांसद रहे स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के राज्य प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। नड्डा के आगमन को लेकर गिरिडीह में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं।

नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान चला रही है। इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version