कोडरमा। जिले के सतगावां थाना अंतर्गत अंगार मोड़ के समीप सोमवार सुबह एक बस पलट गई, जिससे उसपर सवार 11 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सतगावां से रांची जाने वाली सागर नामक बस प्रतिदिन सतगावां से रांची जाती है। सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे जैसे ही सतगांवां थाना क्षेत्र के अंगार मोड़ के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सवार 11 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सतगांवां पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायल इन 11 लोगों में 3 की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों की मानें तो यह बस काफी गति में चलती है और यही वजह रही कि अंगार मोड़ के समीप तीखे घुमाव के कारण बस चालक का बस पर संतुलन नहीं रहा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार उक्त बस में अधिकांश छात्र, जो हजारीबाग, रांची जैसे शहरों में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं, यात्रा कर रहे थे। घायलों में सचिन कुमार (18, पिता अनिल यादव, ग्राम मोहनपुर), रानी देवी (41, पति राजेश सिंह, पचौरी), ब्रह्मदेव यादव (62, पिता मंगल महतो ग्राम नंदूडीह), अंकित कुमार (20, पिता उदय सिंह, पचौरी), रामस्वरूप यादव (55, पिता प्रयाग यादव, बदाल), काजल कुमारी (18, पिता अनिल यादव, पचौरी), रिया कुमारी (17, पिता अनिल यादव, पचौरी), दीपक कुमार (19, पिता महेंद्र दास, पचौरी), राहुल प्रियदर्शी (25, पिता विजय कुमार, हलकुसा), राजेश कुमार (24, पिता सुखदेव चौधरी, मोदीडीह), ललिता कुमारी (29, पति संतोष कुमार, नांदुरी) शामिल हैं। सतगावां थाना में कार्यरत एसआई अरविंद सिंह जो कोडरमा ट्रेनिंग के लिए उक्त बस से ही जा रहे थे, वे भी घायल हो गए हैं। इधर सभी घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version