-प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
-एयर फोर्स के विमान और हेलीकॉप्टर आग बुझाने के पहुंचेंगे भोपाल, रात भर खुला रहेगा एयरपोर्ट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास सचिवालय (सतपुड़ा भवन) में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों-आर्मी, एयरफोर्स, बीएचईएल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवं अन्य से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से फोन पर की बात एवं मांगी मदद
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी। इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर आग बुझाने के लिये एयर फोर्स की मदद मांगी। रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स को निर्देश दिये हैं। देर रात एयर फोर्स के एएन-32 विमान और एमआई-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे। ये विमान और हेलीकॉप्टर बकेट द्वारा सतपुड़ा भवन पर ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का कार्य करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।
जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि सतपुड़ा भवन की जिन चार मंजिलों (तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी मंजिल) में आग लगी है, वहां मूलत: जनजातीय कल्याण, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के स्थापना संबंधी विभागीय कार्य होते हैं। किसी भी विभाग का टेण्डर और प्रोक्योरमेंट संबंधी कोई भी कार्य नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि आग से जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि नष्ट हो गए हैं। इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है। इसलिये कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित नहीं होते थे। ये दस्तावेज शासन में रहते हैं। स्थापना के दस्तावेज आयुक्त कार्यालय में रहते हैं, जिसका विंग पृथक है।
जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप वाजपेयी ने बताया कि सतपुड़ा भवन में आग के फैलाव से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की स्थापना, नर्सिंग, शिकायत, लेखा और आयोग शाखा एवं विधानसभा प्रश्न से संबंधित दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है। सतपुड़ा भवन के द्वितीय तल पर संचालित हॉस्पिटल प्रशासन शाखा अग्नि-दुर्घटना से अप्रभावित रही है। अस्पतालों के लिये दवा, उपकरण, फर्नीचर, खरीदी संबंधी फाइलें दूसरे तल पर होने से आग से प्रभावित नहीं हुई हैं। वास्तविक नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद किया जाना संभव हो सकेगा।