पटना। बिहार मंत्रिमंडल का 16 जून को विस्तार होने वाला है। इस विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने शुक्रवार को कहा कि 23 जून के बाद कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल, पार्टी का ध्यान विपक्षी एकता को मजबूत करने पर है।

खान ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगी। कल सिर्फ और सिर्फ जदयू के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल बिहार कांग्रेस का पूरा ध्यान विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर है।

शकील अहमद खान ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अब जनता के हित में खेला की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर धरना और प्रदर्शन और बढ़ेगा। इसके साथ अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर शकील अहमद खान ने कहा कि ये दौरा उनका असफल होगा। उनके इस दौरे से किसी तरह का फायदा नहीं मिल पाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version