वाराणसी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार पूर्वांह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। भाजपा पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। बाबतपुर एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री का स्वागत करने वालों में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,शैलेष पांडेय,प्रबोध सिंह आदि शामिल रहे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से कुछ देर बातचीत के बाद रक्षामंत्री सिंह रोहताश (बिहार) रवाना हो गए।

गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रोहतास स्थित जीएनएस विवि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रक्षामंत्री ने बिहार जाने के पहले ट्वीट कर कहा कि 10 जून को जीएनएस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रोहतास में रहूंगा। इसके अलावा बुद्धिजीवियों से बातचीत करूंगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version