काठमांडू। नेपाल में पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के नेतृत्व वाले सीपीएन माओवादी सेंटर और डॉ. बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व वाली नेपाल समाजवादी पार्टी (एनएसपी) ने एकता की पहल की है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत का सिलसिला तेज हो गया है।
एनएसपी की केंद्रीय समिति की गुरुवार और शुक्रवार को हुई बैठक में माओवादी सेंटर के साथ एकता प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला किया गया। एनएसपी नेता विश्वदीप पांडे ने बताया कि माओवादी सेंटर के एकता के प्रस्ताव के बाद प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पांडेय के मुताबिक समाजवादी केंद्र के निर्माण में वे सक्रिय रहेंगे। माओवादी अध्यक्ष प्रचंड समाजवादी केंद्र बनाने की बात करते रहे हैं।

सनद रहे प्रचंड और डॉ. बाबूराम भट्टराई लंबे समय से माओवादियों के साथ थे । 2015 में नेपाल में संविधान लागू होने के बाद भट्टाराई, प्रचंड के नेतृत्व वाले माओवादियों से अलग हो गए थे। हालांकि, 2022 दिसंबर के चुनाव में माओवादी और एनएसपी के नेताओं ने एक ही मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ा था ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version