नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास की मरम्मत में हुए खर्च का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) स्पेशल ऑडिट करेगा।
उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने कैग से स्पेशल ऑडिट कराने को मंजूरी दी है। एलजी सचिवालय ने 24 मई, 2023 को मुख्यमंत्री के घर की मरम्मत में हुए खर्च को लेकर गंभीर वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।
इससे पहले 27 अप्रैल को मीडिया रिपोर्टस के आधार पर एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को मामले में जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था।