रांची। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन सहित अन्य जमीन घोटाले मामले में ईडी की ओर से रांची के पूर्व डीसी सहित 10 के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर ईडी कोर्ट ने सोमवार को संज्ञान लिया है। अब मामले में आरोपितों के खिलाफ ईडी कोर्ट में मुकदमा चलेगा। अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। उस दिन सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस पेपर सौंपा जायेगा।

ईडी ने 12 जून को मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 आरोपितों के खिलाफ ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

अब तक की जांच में ईडी ने अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से पहले रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल को ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, मुहर एवं अन्य कागजात ईडी को मिले थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version