•  100 करोड़ टैक्स चोरी मामले में होगी पूछताछ

रांची। विधायक प्रदीप यादव के निजी सचिव देवेंद्र पंडित समेत पांच लोगों को ईडी समन जारी करेगी. समन जारी कर 100 करोड़ टैक्स चोरी मामले में पूछताछ की जाएगी. ईडी के अधिकारियों ने देर रात तक कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर तलाशी ली और बरामद दस्तावेज के आधार पर सवाल जवाब किए. ईडी को जो महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं उसके अनुसार 100 करोड़ टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. जल्द ही इस मामले में शिव कुमार, अजय झा, विनोद लाल, देवेंद्र पंडित, अजय अकेला, श्यामाकांत यादव से पूछताछ करेगी.

मंगलवार को ईडी ने विधायक के रांची-गोड्डा आवास सहित उनके करीबियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान वे गोड्डा में थे. उनकी अनुपस्थिति में छानबीन नहीं की गई, बल्कि उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया था. उन्हें रांची बुलाया गया था. आपको बता दें कि मंगलवार को छापेमारी में दुमका के पीएचईडी के ठेकेदार अजय झा के आवास से 60 लाख रुपए जब्त किए गए थे.

आयकर विभाग ने नवंबर 2022 में की थी छापेमारी
आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव के यहां चार नवम्बर 2022 को छापेमारी की कार्रवाई की थी. इसी दौरान आयकर विभाग की एक टीम उनके निजी सचिव देवेंद्र कुमार पंडित के यहां भी सर्च करने के लिए पहुंची थी. विधायक प्रदीप यादव के रोजमर्रा के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन समेत तमाम गतिविधियों को देवेन्द्र के द्वारा ही संचालित किया जाता था. ऐसे में आयकर विभाग की टीम इनकम टैक्स एक्ट की धारा-132 के तहत कार्रवाई करने देवेंद्र के घर गई थी, लेकिन आयकर टीम जब मौके पर पहुंची, तब देवेंद्र कुमार पंडित घर पर नहीं मिले.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version