पूर्वी सिंहभूम। जिले के सोनाहातु पंचायत स्थित मयूरनाचनी के साबान बास्के (27) के घर में घुसे हाथी ने पटक-पटक कर उसकी जान ले ली। उसकी पत्नी और बच्चों ने पड़ोस के घर में भागकर जान बचाई। साबान की पत्नी को श्राद्ध कर्म के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये दी गई है।

बताया जा रहा है कि साबान पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर सो रहा था। गुरुवार आधी रात को लघु शंका करने के लिए वह घर से बाहर निकला। घर के आंगन में ही हाथी खड़ा था। हाथी ने साबान को पटक कर लहूलुहान कर डाला। उसकी पत्नी लखीमुनि, बेटी सुनीता (6) और सुभजीत (2) ने पड़ोस के घर में भागकर जान बचाई।

हाथी के जाने के बाद गंभीर रूप से घायल साबान घिसटते हुए पड़ोस में पहुंचा। उसने पानी मांगा। पड़ोसियों ने उसे पानी पिलाई और उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर शुक्रवार को विधायक समीर महंती, जिप सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मुआवजा की शेष राशि 3,75,000 मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी। जंगली हाथी ने गुरुवार की रात भातकुंडा स्कूल के समीप दो घरों को भी तोड़ दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version