रांची। रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर सुशील कुमार अंकन ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए मारवाड़ी कॉलेज में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में नामांकन शुरू हो गया है।
इस कोर्स में नामांकन के लिए 2 स्तर पर कला , विज्ञान अथवा वाणिज्य किसी भी विषय से 45 प्रतिशत प्राप्तांक होना अनिवार्य है। इस कोर्स में कुल 25 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही नामांकन होगा। उन्होंने कहा कि यह दो सेमेस्टर में विभक्त एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 15 हजार रुपये नामांकन फीस लगते हैं। वर्ष भर में दो मिड सेमेस्टर और दो फाइनल परीक्षाएं होती हैं।
इस कोर्स के पहले सेमेस्टर में डिजिटल फोटोग्राफी , कैमरा, लेंस, एक्सपोजर, कम्पोजिशन, फील्ड ट्रैनिंग तथा दूसरे सेमेस्टर में फिल्म निर्माण के अंतर्गत स्क्रिप्ट लेखन, स्क्रीनप्ले लेखन, फिल्म की शूटिंग, कैमरा हैंडलिंग , लाइटिंग, फिल्म सम्पादन, संगीत और ध्वनि प्रभाव मिश्रण आदि सिखाए जाते हैं। चूंकि, यह ऐड ऑन कोर्स है इसलिए इसमें किसी भी कॉलेज के अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थी, नौकरी पेशा व्यक्ति, घरेलू महिला या अन्य कोई भी दाखिला ले सकता है। बशर्ते कि वह 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।