-जेल में बंद राज वर्मा के निर्देश पर हुई थी तनवीर की हत्या
रांची। बरियातू थाना पुलिस ने तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू खान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों डोरंडा निवासी रोहन कुमार उर्फ रोहन श्रीवास्तव, मो आरीफ, अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह उर्फ लकी शामिल हैं। इनके पास से 7.65 एमएम का दो देशी पिस्तौल, तीन गोली, दो बाइक, चार मोबाईल बरामद किया गया है।

एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत छह जून को तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले को लेकर तनवीर की मां नाजमा खातून ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन और सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि तनवीर को मारने का प्लान दो-तीन माह पूर्व ही बनाया गया था। अंकित कुमार सिंह को एदलहातू टीओपी और दीपक कुमार सिंह को तनवीर के घर के रेकी का काम सौंपा गया था। तीन जून को जेल में बंद राज वर्मा से निर्देश प्राप्त करने के लिए दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह जेल में मिलने गया था। जेल में बंद राज वर्मा के निर्देश पर घटना को अंजाम दिया गया।

घटना के दिन एक बाइक पर दुर्गा और अभिषेक मल्लिक था। बाइक दुर्गा चला रहा था। अभिषेक मल्लिक के पास पिस्तौल था। दूसरा बाइक पर रोहन श्रीवास्तव और रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी बैठा था। रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी पिस्तौल लेकर पीछे बैठा था। दोनों ने तनवीर पर फायरिंग की और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद डोरंडा के मो आरिफ के पास आर्म्स और बाइक छिपाने के लिए दिया गया था।

एसएसपी ने बताया कि रोहन कुमार उर्फ रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ रांची के चार थानों में पूर्व से मामला दर्ज है जबकि मो आरीफ के खिलाफ पूर्व से पांच मामले दर्ज हैं। दीपक कुमार सिंह पर दो मामले पूर्व से दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version