भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चल रहे विशेष संपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी आज मंगलवार से दो दिवसीय रीवा दौरे पर रहेंगे। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली व भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल आठ जून को खंडवा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी 6 एवं 7 जून को रीवा में आयोजित कार्यक्रमों में लेंगे भाग
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 6 एवं 7 जून को रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगी। मरांडी 6 जून को प्रातः 10.30 बजे रीवा के सर्किट हाउस राजनिवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे विकास तीर्थ के अंतर्गत सोलर प्लांट एवं रीवा-सीधी टनल पहुंचेंगे एवं दोपहर 1 बजे विधायक राजेन्द्र शुक्ला के निवास पर लोकसभा के वरिष्ठ नेता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4 बजे यूकेएस पैलेस में सिरमौर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 7 जून को प्रातः 9 बजे रीवा के मुकुन्दपुर में विकास तीर्थ दर्शन के अंतर्गत टाइगर सफारी पहुंचेंगे, जिसके बाद 11.30 बजे राघव मैरिज गार्डन में मनगवां विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 1 बजे विधायक प्रदीप पटेल के निवास पर मऊगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं दोपहर 2 बजे हनुमना विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे पिपराही में मऊगंज विधानसभा के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली 8 को खंडवा में
केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल 8 जून को प्रातः 8 बजे में संपर्क से समर्थन के अंतर्गत बड़वाह विधानसभा के विशिष्ठ परिवारों से संपर्क करेंगे। जिसके पश्चात् प्रातः 9 बजे देशगांव में विकास तीर्थ फोरलेन निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे एवं प्रातः 11 बजे खंडवा में धूनीवाले दादाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे होटल केसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे पार्टी के जिला कार्यालय में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे विकास तीर्थ ब्रॉड गेज कार्यक्रम एवं सायं 4 बजे जावर में विकास तीर्थ जावर उद्वहन सिंचाई योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे मून्दी में लाभार्थी सम्मेलन के पश्चात रात्रि 8 बजे अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम खंडवा में ही करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश एवं मुनगंटीवार 8 जून को इंदौर में
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोम प्रकाश एवं केन्द्रीय वन, संस्कृति एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार इंदौर में 8 जून को प्रातः 10 बजे सरोवर पोटटिको, रीगल चौराहा पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। नेतागण दोपहर 12 बजे सांवेर विधानसभा के मांगलिया में हितग्राही सम्मेलन, शाम 4 बजे राऊ विधानसभा के शुभकराज गार्डन पिपल्यापाला चौराहा पर लाभार्थी सम्मेलन, शाम 6 बजे इंदौर क्षेत्र क्र. 4 के सिरपुर तालाब राम टेकरी प्रजापति नगर में विकास तीर्थ एवं शाम 7 बजे इंदौर क्षेत्र क्र. 3 के माई मंगेश्कर सभागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version