रायपुर /कोरबा। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर बीती देररात सड़क हादसे में चार नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार चारों लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

टक्कर मारने वाला वाहन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का बताया जा रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने से युवकों की जान गई है। चारों चैतमा के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपित चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। हादसे के बाद से आसपास के लोगों ने चक्काजाम कर दिया और मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version