हमीरपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का सोमवार को हमीरपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेपी नडडा ने कहा कि कांग्रेस और कामरेड आज इक्टठा चुनाव लड रहे है और विपक्षी एकता की बात की जाती है। लेकिन एक बात ध्यान रखने योग्य है कि भाजपा की पार्टी विचारों से युक्त है और विचारों से आगे बढने वाली पार्टी हैं । उन्हाेंने कहा कि विचारों की शून्यता पार्टियों की कहां पहुंच गई है और यह अच्छा नही है।

नडडा ने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता होता है तो नीति नहीं होती है लेकिन भाजपा अकेली पार्टी है जिसके पास पीएम मोदी जैसे नेता को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता भी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अकेली भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके पास सबकुछ है और नौ सालों में देश में अभूतपूर्व विकास किया है।

नडडा ने कहा कि मुझे आज हमीरपुर का मेडिकल कालेज बन गया है। उन्होने कहा कि दुख होता रहा है कि जब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री होते जमीन की मांग की जाती थी लेकिन मेडिकल कालेज के लिए जमीन नही मिली थी फिर भी धूमल सरकार के समय मेडिकल की शुरूआत की थी । उन्होने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज हमीरपुर जिला के लिए विकास तीर्थ बनेगा।

उन्होंने कहा कि मटौर का फोरलेन बनने से हिमाचल को बहुत फायदा मिलेगा और विकास अब ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं का भी हिमाचल वासियो को लाभ पहुंचाया है। जेपी नडडा ने पूर्व सीएम धूमल से भी बंद कमरें मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक परिदृदश्य पर चर्चा की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version