रांची। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की मां ने उसकी सुरक्षा की मांग को लेकर हाइकोर्ट से गुहार लगायी है। अमन की मां मीनू श्रीवास्तव ने हाइकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल कर यह मांग की है कि अमन श्रीवास्तव को जेल के बाहर सुरक्षा मुहैया करायी जाये। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि अमन को जेल के बाहर दूसरे आपराधिक गिरोहों से खतरा है, इसलिए उससे जुड़े मुकदमों की सुनवाई फिजिकल मोड में न कर वर्चुअल मोड में की जाये। साथ ही कोर्ट के समक्ष सशरीर पेशी करने के बजाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से अमन की पेशी करवायी जाये, क्योंकि अमन श्रीवास्तव के पिता गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की भी कोर्ट में पेशी के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। ऐसे में अमन पर जानलेवा हमले का अंदेशा है।
बता दें कि झारखंड एटीएस ने अमन को मुंबई से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है। अमन के पिता गैंगस्टर सुशील श्रीवातव की हत्या हजारीबाग सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े गोली मार कर कर दी गयी थी। पिता की हत्या के बाद अमन ने गैंग की कमान संभाल ली। फिलहाल अमन श्रीवास्तव पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी के लिए धमकी देने समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसकी संख्या 45 से ज्यादा है।