नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य से सभी बैंकों से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) निर्यातकों के लिए सस्ता कर्ज सुनिश्चित करने के लिए कहा है। गोयल ने एमएसएमई निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बुलाई गई बैठक में यह बात कही।

वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि वाणिज्य मंत्री ने एक लाख करोड़ डॉलर के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारतीय बैंकों से एमएसएमई को अधिक एवं सस्ती दर पर ऋण सुनिश्चित करने के लिए कहा है। ये बैठक वाणिज्य विभाग ने निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम लिमिटेड (ईसीजीसी लिमिटेड) के सहयोग से आयोजित की थी।

वाणिज्य मंत्री के साथ इस बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कुल 21 बैंकों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version