नई दिल्ली| पहलवानों की 5 दिन की डेडलाइन खत्म होने से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात की है। भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में शनिवार देर रात गृह मंत्री से मिला। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। आधी रात के बाद तक हुई मीटिंग में शाह के साथ ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक अपने कोच के साथ बात करते रहे। बजरंग ने बताया, ‘गृह मंत्री के साथ हमारी एक मीटिंग हुई है। मैं इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता।’ बताया जा रहा है कि शाह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कानून सबके लिए बराबर है और वह अपना काम करेगा।

जल्द चार्जशीट की मांग
विनेश फोगाट, बजरंग और साक्षी इस प्रोटेस्ट में सबसे आगे दिखते रहे हैं। इन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शाह से मुलाकात के दौरान पहलवानों ने सिंह पर लगे आरोपों की जांच का स्टेटस जानना चाहा। पहलवानों ने जोर देकर कहा कि जल्द से जल्द एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की जानी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि तय प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है। इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि पहलवानों का पूरा सहयोग किया जाएगा और निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version