फरीदाबाद । नगर के सेक्टर-15 से पांच दिन पहले हथियारों के बल पर अपहृत कपड़ा उद्यमी नगेंद्र चौधरी का शव नैनीताल से बरामद हुआ है। परिजनों ने आशंका जताई कि नगेंद्र की हत्या में उनके पार्टनर पंकज का हाथ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक का अपहरण उसके पार्टनर पंकज ने किया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। क्राइम ब्रांच की टीमों को नगेंद्र की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीमें वहीं डेरा डाले हुए थीं। स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया था। नैनीताल में स्थानीय लोगों ने झाडिय़ों में शव देखकर पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी क्राइम महेश कुमार ने बताया कि नैनीताल में गांव मोहला के रहने वाले कपड़ा उद्यमी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके चेहरे को भी कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की पहचान वीडियो कॉल पर परिजनों को शव दिखाया, जिसके बाद परिजन नैनीताल रवाना हो गए हैं। यह शव नगेंद्र का माना जा रहा है। फरीदाबाद से उसके स्वजन नैनीताल के लिए रवाना हो गए हैं। शव को शवगृह में रखवाया गया है और वहीं पोस्टमार्टम होगा। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपितों को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच की दो और टीम लगाई हैं। अब सात टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं।

बताया गया कि आरोपित पार्टनर पंकज को मृतक नगेंद्र से पैसे लेने थे। मृतक के पैसा न देने से आपसी मनमुटाव हो गया था। 30 मई को जब नगेंद्र सेक्टर 15 में अब गाड़ी में मौजूद था तो आरोपित ने उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार, नगेंद्र और पंकज ने मिलकर चंडीगढ़ में शराब की फैक्ट्री लगाई थी। इसमें पंकज की नगेंद्र पर एक करोड़ की लेनदारी थी। सेंट्रल थाना पुलिस ने पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version