स्टैनफोर्ड। अमेरिका में भारत सरकार की आलोचनाओं के बीच राहुल गांधी ने रूस से रिश्तों पर भारत सरकार की नीति को सही करार दिया है। राहुल ने कहा कि रूस के मामले में उनका रुख भी वैसा ही है, जैसा भारत सरकार का है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर है। उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि यूक्रेन पर युद्ध करने के बावजूद रूस से भारत के संबंध क्यों मधुर हैं? इस पर उन्होंने कहा कि रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं हैं। हमारे संबंध अलग हैं। राहुल गांधी ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस के साथ अपने संबंध रखने की भारत की नीति का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरा रुख भी वैसा ही होता, जैसा मेरी सरकार का है। उन्होंने कहा कि भारत काफी बड़ा देश है, उसे अपने हित के लिए अवसरों की तलाश करनी होगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश की तरक्की के लिए अन्य देशों के साथ संबंध बनाए रखना जरूरी है। इसलिए हम हमेशा सबसे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेंगे, ताकि संतुलन बना रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version