रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर शुक्रवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल अधीक्षक से पूछताछ की जा रही है। जेल मैनुअल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपितों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
साथ ही जेल में बंद निलंबित आइएएस छवि रंजन के प्रेम प्रकाश से मुलाकात करने के मामले में भी पूछताछ करेगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी लेगी। ईडी ने बिरसा केंद्रीय प्रशासन से अगस्त 2022 के बाद से वाला सीसीटीवी फुटेज मांगा था, लेकिन जेल प्रशासन ने ईडी को कोर्ट के निर्देश के बाद दिसंबर 2022 के बाद वाला फुटेज मुहैया कराया। इस मामले में जेल अधीक्षक ने बीते दिनों ही ईडी कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली थी।
ईडी ने इससे पूर्व जेल अधीक्षक को दो समन भेजा था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद तीसरा समन भेजकर 30 जून को तलब किया था। जेल अधीक्षक और जेलर पर मनी लांड्रिंग के आरोपितों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मदद करने का आरोप है।