चरही। झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन हजारीबाग एरिया चरही के द्वारा चरही महां प्रबंधक कमलेश कुमार सिन्हा को शुक्रवार को बुके देकर औपचारिक मुलाकात किया मुलाकात के दौरान युनियन के लोगों ने बारीकी से अपना परिचय दिया साथ ही क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया इधर महां प्रबंधक ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमेशा युनियन के तमाम लोगों को सम्मानित नजरों से देखा जाएगा।।
इस क्रम में ये लोग रहे शामिल कुर्बान अंसारी, अक्ल उरांव, राजकुमार वर्मा, अन्वर अहमद, धिरज मांझी, सोमरा मुंडा, मनिशा देवी, सोभा देवी, अशवानी कुमारी, विवेक कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने शामिल हुआ ।