रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने झारखंड सरकार से अल्पसंख्यक आयोग के गठन की मांग की है।
गुरुवार को रांची में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खान ने कहा कि चार वर्ष बीत गए लेकिन अबतक अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं हुआ। झारखंड में अल्पसंख्यक आयोग गठन होने से केवल मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि सिख , ईसाई जैन के अलावा जो भी अल्पसंख्यक समाज में आते हैं। सब को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में गरीब लोगों की संख्या काफी है। अगर यह आयोग गठन हो जाता है तो हर लोगों को फायदा होगा।झारखंड में अल्पसंख्यक आयोग स्थापना अतिआवश्यक है। राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए आयोग की स्थापना करने से न केवल उनके अधिकारों की सुरक्षा होगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि उनकी आवाज़ और मांगें सरकारी नीतियों में शामिल होती रहें। अल्पसंख्यक आयोग एक समावेशी दृष्टिकोण प्रदान कर सकता है। समाज की गरीब, पिछड़े और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के विकास के लिए संघर्ष कर सकता है।