रांची। मध्य प्रदेश के भोपाल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में चल रहे 66वां नेशनल स्कूल गेम्स में एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप स्पर्धा में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने कांस्य पदक जीता है।

प्रीति ने 11.59 मीटर जंप लगाकर यह सफलता हासिल की। प्रीति ने आवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग से प्रशिक्षण लेती हैं, जिसका संचालन खेल विभाग द्वारा किया जाता है। उसने जूनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप 2023 में रजत पदक जीता था। प्रीति और उनके कोच प्रभात रंजन तिवारी को खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा और खेल विभाग के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version