रांची। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण के निजी स्कूल 12 से 17 जून तक बंद रहेंगे। यह निर्णय गर्मी के बढ़ने की वजह से पासवा ने लिया है। राजधानी के कई निजी स्कूल गर्मी छुट्टी के बाद 12 जून से खुलने वाले थे लेकिन बढ़े हुए पारा और हीट वेब की वजह से छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
पासवा के अध्यक्ष आलोक दुबे ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में गर्मी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि झारखंड का कोई ऐसा जिला नहीं है, जिसका टेंपरेचर 40 या उससे पार ना हो, ऐसे में स्कूल खोलकर बच्चों को बुलाना उनके स्वास्थ्य के साथ खेलने के बराबर है। ऐसे में हमलोगों ने पासवा की बैठक की और यह निर्णय लिया कि 12 जून से 17 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 19 जून से स्कूल खुलेंगे। इससे पहले पासवा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव के रवि कुमार को भी पत्र लिख कर गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का आग्रह किया है।
आलोक दुबे ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में झारखंड के लगभग 15 हजार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पासवा कार्यालय रांची और सोशल मीडिया के माध्यम से भी होगा। हालांकि, अभी डेट फाइनल नहीं की गई है लेकिन संभवत जुलाई के पहले सप्ताह में किया जायेगा।