रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) की केंद्रीय समिति की बैठक चार जुलाई को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी। बैठक को लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडे ने रविवार को बताया कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति और सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version