नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 102वें एपीसोड में चक्रवाती तूफान विपरजॉय का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की आपदा प्रबंधन की ताकत अब बड़ा उदाहरण बनती जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने का प्रमुख तरीका संरक्षण की दिशा में प्रयास है। उन्होंने मानसून जल संरक्षण और केच द रेन का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि अगले सप्ताह वे अमेरिका में व्यस्त कार्यक्रम में रहेंगे। इसे देखते हुए मन की बात का यह एपीसोड अंतिम के स्थान पर एक सप्ताह पहले के रविवार को किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version